नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- Champaran Mutton Curry Recipe : अगर आप अपने वीकेंड को दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर जायकेदार बनाना चाहते हैं तो बिहार की स्पेशल नॉनवेज चंपारण मटन करी रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। जी हां, अगर अब तक आपको यही लगता रहा है कि बिहार का सिर्फ लिट्टी-चोखा ही फेमस है तो आपको बता दें,बिहार के इस राष्ट्रीय भोजन के अलावा यहां के चंपारण जिले का 'चंपारण मटन करी' के चर्चे भी दूर-दूर तक फैले हुए हैं। मसालों में लिपटा मटन ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी होता है बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है। आप इस मटन करी को चावल और रोटी, दोनों के साथ परोस सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है बिहार स्पेशल चंपारण मटन करी।चंपारण मटन करी बनाने के लिए सामग्री -500 ग्राम मटन -300 ग्राम प्याज -2 साबुत लहसुन -3 चम्मच अदरक...