नैनीताल, नवम्बर 9 -- नैनीताल/भवाली। संवाददाता। वीकेंड पर नैनीताल में एकाएक पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई। इस दौरान शहर समेत आसपास के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। यही कारण रहा कि सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनने लगी। हालांकि यातायात पुलिस ने संचालन बेहतर बनाया। कैंची धाम में बीस हजार से अधिक सैलानी पहुंचे तो वहीं मुक्तेश्वर में भी चहलपहल शुरू हो गई। रविवार को सुबह से ही नैनीताल पहुंचने वाले देश-विदेश के सैलानियों का सिलसिला शुरू हो गया था। इधर कैंची में भारी भीड़ के चलते मंदिर परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रों तक लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं अल्मोड़ा, बागेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को भी जाम से होकर गुजरना पड़ा। अचानक बढ़ी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली पुलिस ने सेनिटोरियम से कैंची ध...