विकासनगर, जून 28 -- इन दिनों चल रही गर्मियों की छुट्टियों के बीच पर्यटकों के चकराता पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या और बढ़ जाती है। पर्यटकों के आने से व्यापारी और होटल व्यवसायी भी खुश नजर आए। मैदानों में पड़ रही गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। चकराता में रोजाना अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। शनिवार को सुबह से पर्यटकों का चकराता आना शुरू हो गया था। शाम होते होते छावनी बाजार व आसपास के अधिकांश होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट पर्यटकों से पैक हो गए। पर्यटकों ने सुबह से क्षेत्र के मुख्य पर्यटन स्थल टाइगर फॉल, कनासर, मोयला टॉप, सनसेट सनराइज प्वाइंट पहुंच प्राकृतिक नजारों का आनंद लिया। हालांकि सुबह से कोहरा छाए रहने से लोगों को सुंदर वादियों का तो दीदार नहीं हो पाया लेकिन पर्यटक...