हरिद्वार, जून 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार में वीकेंड पर उमड़ी यात्रियों की भीड़ के कारण शनिवार को हाईवे से लेकर शहर के भीतरी हिस्सों तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जाने वाले हाईवे पर अलकनंदा तिराहे से लेकर वीआईपी घाट तक वाहनों का अत्यधिक दबाव नजर आया। इसके साथ ही रोड़ी बेलवाला चौकी के निकट हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतार लगी दिखी। वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण हाईवे पर वाहन रेंग रेंगकर चलते दिखे जबकि वाल्मीकि चौक पर कई बार यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी दिखी और ब्रह्मपुरी मार्ग पर भी वाहनों चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...