रिषिकेष, दिसम्बर 7 -- मौसम में ठंडक भी राफ्टिंग की शौकीनों के पांव नहीं थाम पा रही है। गंगा की लहरों पर रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए मुनिकीरेती में पर्यटकों का जमघट लग रहा है, जिससे राफ्टिंग पर निर्भर कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। उन्हें सर्दी के सीजन में भी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। रविवार को ईको टूरिज्म जोन कौड़ियाला-मुनिकीरेती में राफ्टिंग के लिए हर वीकेंड तरह दिल्ली, एनसीआर, यूपी, हरियाणा और आसपास के राज्यों से पर्यटक जुटे। सुबह से लेकर दोपहर तक वह मुनिकीरेती और तपोवन क्षेत्र में कंपनियों के बुकिंग कार्यालयों में जुटे दिखे, तो कई ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से भी पहुंचे, जिसके चलते पीकअप प्वाइंट खारास्रोत में पर्यटकों की दिनभर चहल-पहल रही। शिवपुरी से लेकर खारास्रोत तक उन्होंने राफ्टिंग करते हुए गंगा की लहरों पर रोमांच का आन...