नैनीताल, जुलाई 6 -- नैनीताल, संवाददाता। पर्यटन सीजन खत्म होने के बाद रविवार को वीकेंड पर एक बार फिर से शहर और आसपास के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। दिनभर हल्की बारिश और कोहरे के बीच पर्यटकों ने नौकायन का लुत्फ उठाया। पर्यटन स्थल पंत पार्क, जू, केव गार्डन, बॉटेनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन, स्नोव्यू आदि पर्यटकों से गुलजार रहे। घने कोहरे में झील किनारे फोटो खींचते नजर आए। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि सीजन के बाद वीकेंड में शहर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। वीकेंड में इसी तरह से पर्यटकों का आगमन रहा तो बेहतर पर्यटन कारोबार की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...