देहरादून, अगस्त 16 -- वीकेंड पर पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटको की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। माल रोड सहित शहर के पर्यटक स्थल, केंपटी फॉल, अटल उद्यान, मसूरी झील, भट्टा फॉल, गनहिल सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर सुबह से लेकर शाम तक पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही। इस दौरान पर्यटकों ने खरीदारी की। शहर के अधिकांश होटलों में 70 फीसदी तक बुकिंग रही। होटल रमाडा के जनरल मैनेजर हर्षमनी सेमवाल ने बताया कि धराली में आई आपदा के बाद होटल की बुकिंग काफी कमी आ गई थी। लेकिन इस वीकेंड पर होटल में 70 से 80 फीसदी तक बुकिंग है। आगे भी अच्छी बुकिंग की उम्मीद है। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि काफी समय बाद वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बताया कि शुक्रवार से लेकर शनिवार तक होटलों में 70 फीसदी तक बुकिंग है। रविवार...