हल्द्वानी, मई 18 -- नैनीताल/भवाली। नैनीताल की वादियों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। वीकेंड पर शहर और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे। सुबह से ही मालरोड, तल्लीताल-मल्लीताल, नैना देवी मंदिर और नैनी झील किनारे पर्यटकों की चहल-पहल देखी गई। होटल, रेस्टोरेंट और टैक्सी स्टैंड पर भी भीड़ नजर आई, जिससे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...