नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- दिल्ली की हवा हर दिन जहरीली होती जा रही है। इसे कम करने के लिए कई कड़े नियम जैसे कंस्ट्रक्शन रोकने, वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लासेस की सुविधाएं चलाई जा रही हैं। दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को लगातार सेफ्टी रखने की हिदायत दी जा रही है। ऐसे में अगर आप वीकेंड पर दिल्ली से थोड़ा दूर जाकर शुद्ध हवा लेना चाहते हैं, तो कुछ जगहों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। दिल्ली से सिर्फ 3-4 घंटे की ड्राइव पर ये सुंदर जगहें बसी हुई हैं, जहां घूमने के लिए कई अच्छी जगह हैं। इन जगहों पर आप फ्लाइट, बस, ट्रेन या फिर खुद की कार से भी पहुंच सकते हैं। चलिए बताते हैं ये जगह कौन सी हैं।1- जयपुर, राजस्थान दिल्ली से कार से जाने पर 3 घंटे की दूरी पर है पिंक सिटी, जिसे हम जयपुर के नाम से भी जानते हैं। राजस्थान का ये खूबसूरत शहर ऐत...