देहरादून, जून 28 -- मसूरी में वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए लागू ट्रैफिक प्लान इस वीकेंड भी रहेगा। इसके तहत तीन स्थानों से शटल सेवाएं चलेंगी। होटलों में चेक-इन और चेक-आउट के समय में तीन घंटे का अंतर रहेगा। ताकि, यहां आने वाले और यहां से जाने वाले लोगों के वाहन नियंत्रित किए जा सकें। इसके साथ ही देहरादून से मसूरी तक नौ जगह ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसके लिए यहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, पर्यटन सीजन के दौरान मसूरी में सामान्य दिनों के मुकाबले दोगुना से अधिक वाहन आ रहे हैं। मसूरी के 414 होटलों और होम-स्टे में केवल 4590 वाहनों की पार्किंग क्षमता है। लेकिन, इससे अधिक संख्या में वाहन आ रहे हैं। इसलिए नए यातायात प्लान को लागू किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, वीकेंड पर जरूरी सेवाओं को छोड़ बड़े वाहनों...