प्रयागराज, फरवरी 23 -- महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इसी के चलते वीकेंड पर रेलवे ने 500 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया, जिनमें 250 स्पेशल ट्रेनें शामिल थीं। सिर्फ रविवार की शाम तक प्रयागराज जंक्शन से 50 स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया गया, ताकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान रेलवे ने भीड़ को देखते हुए आपात प्लान की तैयारी कर ली। खुसरोबाग में रेलकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई। हालांकि रात तक इसकी जरूरत नहीं पड़ी। प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी और झूंसी स्टेशन सुबह-सुबह से ही यात्रियों से खचाखच भरे रहे। सुबह सबसे ज्यादा भीड़ झूंसी रेलवे स्टेशन पर उमड़ी। विशेषकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखी गई। कई यात्रियों को ट्रेनों के शौचालय तक में सफ...