देहरादून, अप्रैल 19 -- उत्तराखंड में एक बार फिर टूरिस्टों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। टूरिस्टों की भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार किया है। हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, हल्द्वानी, नैनीताल में टूरिस्टों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पर्यटक स्थलों में पार्किंग पूरी तरह से फुल हो गए हैं। तो दूसरी ओर, हिल स्टेशन में होटल भी पूरी तरह से पैक हो गए हैं। यूपी, दिल्ली, एनसीआर, सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले टूरिस्टों के लिए पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की है। दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। हालांकि, इसके बाद भी लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत नहीं मिल रही है।होटल ...