देहरादून, अप्रैल 20 -- देश के मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग हिल स्टेशन की ओर रुख कर रहे हैं। यूपी के सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सहित दिल्ली-एनसीआर से भारी संख्या में टूरिस्टों ने वीकेंड पर उत्तराखंड की ओर रुख कर दिया है। उत्तराखंड के मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, नैनीताल आदि टूरिस्ट स्पॉट पूरी तरह से पैक हो गए हैं। पार्किंग भी पूरी तरह से फुल हो गई है। पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में टूरिस्टों की आने की वजह से दिल्ली-हरिद्वार हाईवे, हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे, हल्द्वानी हाईवे सहित अन्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। पर्यटकों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है। वीकेंड पर हल्द्वानी, ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरा...