नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार में सलमान खान का इंतजार कर रहे फैंस को निराशा होगी। सलमान खान इन दिनों अपने दबंग टूर के लिए कतर में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान वीकेंड के वार के शूट के लिए मुंबई नहीं पहुंच पाएंगे इसलिए वीकेंड के वार पर होस्ट कोई और होगा। पहले फराह खान का नाम सामने आ रहा था, लेकिन वो भी शो को होस्ट नहीं करेंगी। सलमान खान की जगह जो लेंगे वो हैं खतरों के खिलाड़ी के होस्ट और फिल्ममेकर रोहित शेट्टी।करण जौहर और फराह खान लेते हैं सलमान की जगह सलमान खान की अनुपस्थिति में करण जौहर और फराह खान बिग बॉस 19 को पहले होस्ट कर चुके हैं। indiaforums.com की मानें तो इस बार भी फराह खान को अप्रोच किया गया था, लेकिन पहले के दिए प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से वो शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। इस बार ये फिल्ममेकर लेगा ...