नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- बिग बॉस 19 में ये वाला हफ्ता काफी धमाकेदार रहा। घर में कई बड़ी-बड़ी लड़ाइयां देखने को मिलीं। इस हफ्ते कैप्टेंसी के लिए जो टास्क हुआ उसमें अभिषेक बजाज की एक हरकत पर फरहाना भट्ट और नेहल चुदास्मा ने पूरा घर सिर पर उठा लिया। आज सलमान कान उस मुद्दे पर बात करते नजर आएंगे। सलमान खान अभिषेक बजाज को डिफेंड करेंगे और नेहल की क्लास लगाएंगे।सलमान ने लगाई नेहल और फरहाना की क्लास शो का जो नया प्रोमो आया है उसमें देखने को मिला कि सलमान खान फरहाना भट्ट और नेहल से अभिषेक के मुद्दे पर बात करेंगे। सलमान खान कहते हैं, "तो फरहाना एक ऐसी बात है जिसके बारे में बात करने को लेकर आप और नेहल बहुत ज्यादा उत्सुक हो। अभिषेक ने बिना किसी इरादे से आपको टास्क में उठाया है, आप उस वक्त मुस्कुरा रही थीं। उसी वक्त बोलतीं मुझे मत छुओ। उसके बाद अभिषेक न...