नैनीताल, जून 16 -- पर्यटन नैनीताल, संवाददाता। पर्यटन नगरी नैनीताल में वीकेंड के बाद सोमवार को भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पर्यटकों ने नौकायन का लुत्फ उठाया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूसी बाईपास से ट्रैफिक डायवर्ट किया। झील किनारे, केव गार्डन, स्नो व्यू और हिमालय दर्शन जैसे स्थलों पर पर्यटक कश्मीरी और हिमाचली पारंपरिक पोशाकों में फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ रहे हैं। किराए की पोशाकें उपलब्ध कराने वाले रमेश चंद्रा ने बताया कि सीजन में प्रतिदिन 500 से अधिक पर्यटक इन कपड़ों में तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। नावचालक समिति के सचिव विक्रम सिंह ने कहा कि जून की शुरुआत से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे नाव संचालन का व्यवसाय भी बेहतर हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...