प्रयागराज, फरवरी 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन पर आने वाली भीड़ कम नहीं हो रही। सोमवार को भी जंक्शन पर आपात प्लान लागू रहा। रेलवे ने ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन किया। रात आठ बजे तक 308 ट्रेनों का संचालन करके यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया। इनमें 118 स्पेशल ट्रेन और 158 रूटीन ट्रेनें शामिल रहीं। देर रात तक ट्रेनों का संचालन जारी रहा। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे तक एनसीआर ने 118, पूर्वोत्तर रेलवे ने 26 और उत्तर रेलवे ने 14 मेला स्टेशन ट्रेनों का संचालन किया था। श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। प्रयागराज जंक्शन पर बीते शनिवार को इमरलेंसी प्लान लागू किया गया था। इस प्लान के तहत सोमवार को भी यात्रियों को खुसरोबाग की ओर डायवर्ट किया गया। वहां से प्रयागराज जंक्शन के यात्री मे...