नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- जयपुर एक ऐसा शहर है, जहाँ प्रकृति, इतिहास और संस्कृति का परफेक्ट मेल देखने को मिलता है। यहाँ की ऐतिहासिक हवेली, किले, रॉयल लाइफ और लोकल मार्केट, यहां आने वाले हर टूरिस्ट्स के दिल को भा जाते हैं। जयपुर में घूमने के लिए बहुत कुछ है, इसलिए लोगों को लगता है कि लंबी फुर्सत से ही यहां की ट्रिप प्लान की जा सकती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, अगर आप वीकेंड्स पर तीन दिनों का टाइम निकाल लें तो बढ़िया ट्रिप हो जाएगी। यहां हम आपके लिए तीन दिनों का परफेक्ट प्लान ले कर आए हैं, जिससे आप जयपुर की पॉपुलर जगहें बिना हड़बड़ी के एक्सप्लोर कर पाएंगे।ट्रिप का पहला दिन ट्रिप के पहले दिन की शुरुआत जलमहल के शांत और सुंदर व्यू के साथ करें। सुबह की हल्की रोशनी इस जगह को और भी खास बना देती है। इसके बाद यहां से पन्ना मीना कुंड जाएं। इस कुंड...