नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- राजस्थान की बात हो और जोधपुर का नाम ना आए, ऐसा भला हो सकता है? इस नीले शहर की तंग गलियां, ऊंचे किले, हवेलियां, राजसी ठाठ-बाठ और यहां का लजीज खाना, ये सब अभी तक आपने एक्सपीरियंस नहीं किया है, तो यकीन मानिए आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं। तो इस बार क्यों ना एक ट्रिप जोधपुर की ही प्लान कर लें? चिंता मत कीजिए आपको ज्यादा दिनों की जरूरत नहीं है। बस दो दिन वीकेंड्स पर भी आप एक शॉर्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इन दो दिनों को अच्छे से प्लान करें, तो आराम से पॉपुलर स्पॉट्स देख सकते हैं और जोधपुर के मैजिक को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां हमनें आपके लिए दो दिनों का पूरा प्लान बना दिया है, जो आपकी जर्नी को यादगार बना देगा।डे 1 पर एक्सप्लोर करें ये शानदार जगहें मेहरानगढ़ किला- जोधपुर की ट्रिप बिना मेहरानगढ़ किला एक्सप्लोर किए अधूरी है।...