नई दिल्ली, जून 17 -- शेयर मार्केट के दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज-नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वीकली एक्सपायरी दिन में बड़ा बदलाव हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को मंगलवार की वीकली एक्सपायरी के लिए सेबी ने मंजूरी दी है। इसी तरह, BSE को गुरुवार का दिन अलॉट किया गया है। यह खबर उन निवेशकों के लिए अहम है जो फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में ट्रेडिंग करते हैं।NSE के अधिकारी ने क्या कहा सीएनबीसी-TV18 की खबर के मुताबिक NSE के मुख्य व्यवसाय अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने कहा- NSE की एक्सपायरी अब मंगलवार को होनी तय है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है, तो यह NSE के लिए बहुत बड़ी सकारात्मक बात है। उन्होंने आगे कहा कि हमने कभी भी अपनी एक्सपायरी तिथि नहीं बदली, हालांकि हमारे पास ऐसा करने का मौका था। उन्होंने कहा कि शुरू में हमने सोमवार ...