बोकारो, दिसम्बर 9 -- वीकली आर्ट स्कूल ने वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे के शुभ अवसर पर सोमवार को आशा लता के हेलेन केलर प्रांगण में एक रंगारंग समापन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के प्रति अपने दायित्व को प्रदर्शित करते हुए उन्हें मुख्य मार्ग से जुड़ने की प्रेरणा देने से संबंधित था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह रहीं। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को व अन्य जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। वीकली आर्ट स्कूल पिछले 41 वर्षों से कला के क्षेत्र में जरूरतमंदों को सदैव सकारात्मक रूप से बढ़ाने का काम कर रहा है। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में एसपी सिंह, बीएस जायसवाल, पी ए जकारिया, डॉ. कुणाल, चैताली चटर्जी, खुर्शीद आलम,अमित कुमार सिंह आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में लाइफटाइम कंट्रीब्यूशन सम्मान एस...