मेरठ, मार्च 22 -- एसपी सिटी की स्वॉट टीम ने लिसाड़ीगेट पुलिस और टेलीकॉम डिपार्टमेंट के साथ मिलकर शुक्रवार को एक अवैध रूप से संचालित मिनी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ कर दिया। यह टेलीफोन एक्सचेंज वीओआईपी यानि वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए चलाया जा रहा था। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से टेलीफोन एक्सचेंज के उपकरण बरामद किए गए हैं। फिलहाल फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है। नवंबर, 2024 से यह टेलीफोन एक्सचेंज चल रहा था। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात डा. राकेश कुमार मिश्र व सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि लिसाड़ीगेट इलाके में अवैध रूप से मिनी टेलीफोन एक्सचेंज संचालित हो रहा है। थाना पुलिस के साथ ही स्वॉट टीम को लगा दिया गया। जल्द ही टीम क...