सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। प्रतियोगिता में वीर सुभाष मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम ने सर्वाधिक पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि इन्फेंट पब्लिक हाई स्कूल उपविजेता रही और एसजेएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के अध्यक्ष अजय कुमार व सचिव मनोज प्रजापति ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन मेरठ में 25 मई को होने वाले उत्तर प्रदेश राज्य ट्रायल के लिए किया गया है। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में अर्जुन, कर्ण, हार्दिक, आदित्य, विहान, अंकुश, लविश, हिमानी, आरवी, अवनी, गर्गी, फारिया, गरिमा समेत कई खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर परिवार का ना...