नवादा, जनवरी 16 -- नवादा, निज प्रतिनिधि शहर के गांधी इंटर स्कूल में आयोजित संकुल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण के आखिरी दिन वीएसएस के सदस्यों को उनके दायित्व से अवगत कराया गया। प्रशिक्षक अभिजीत आनंद ने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे तभी विद्यालय के छात्रों का सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को पाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति का उद्देश्य बहुत ही व्यापक है। इसे सभी को समझने की जरूरत है। ताकि विद्यालय का विकास हो सके। विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण के तीसरे और अंतिम दिन उनके कर्तव्यों का बोध कराया गया। प्रशिक्षक सीमा कला ने सभी प्रशिक्षण से प्रश्नोत्तरी कर तीन दिवसीय प्रशिक्षण के आउटकम को जाना। प्रशिक्षण में आए प्रशिक्षकों ने इस प्रशिक्षण को काफी कारगर बताया। गांधी इंटर वि...