कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर। वीएसएसडी कॉलेज के रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक अध्ययन विभाग ने सोमवार को लघु आयुध निर्माणी में एक शैक्षिक भ्रमण कराया। प्राचार्य प्रोफेसर बिपिन चंद्र कौशिक ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। लघु आयुध निर्माणी के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को हथियारों के बारे में जानकारी दी। राजेश गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से लघु आयुध निर्माणी के इतिहास और वर्तमान में उपयोग की जा रही तकनीकी के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं ने लघु आयुध निर्माणी के विभिन्न परिक्षेत्रों का भ्रमण किया। उपप्राचार्य प्रोफेसर नीरू टंडन ने छात्र-छात्राओं से अनुभव साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...