कानपुर, अक्टूबर 28 -- कानपुर। वीएसएसडी कॉलेज नवाबगंज में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की अन्तरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता (पुरुष) का मंगलवार को आगाज हुआ। 31 तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग‌ किया है। पहले मैच में क्राइस्ट चर्च कॉलेज और जागरण कॉलेज के बीच हुआ। क्राइस्ट चर्च ने बल्लेबाजी करते हुए दिव्यांश शाहू के शानदार 98 और पृथ्वी के 62 रनों के दम पर 176रन बनाए। जवाब में जागरण कॉलेज अनुग्रह के 37 व देवांश के 32 रनों के सहायता से 92 रनों पर आर आउट हो गई। क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रवीण 4 विकेट, अखिलेश और प्रणव के 3-3 विकेट की घातक गेंदबाजी से विजेता बनी। दूसरे मैच में डीबीएस कॉलेज के 52 रनों के लक्ष्य को एक्सिस कॉलेज ने 6.3 ओवर में ही हासिल कर जीत लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप...