कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। वीएसएसडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बिपिनचंद्र कौशिक को प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। बिना कमियां बताए निलंबन किए जाने से प्राचार्य समेत सभी शिक्षक हतप्रभ हैं। वहीं, निलंबन के बाद कानपुर विश्वविद्यालय प्राचार्य परिषद ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए और कार्रवाई का विरोध किया गया। प्राचार्य परिषद ने कहा कि वे प्राचार्य प्रो. बिपिन चंद्र कौशिक के साथ हैं और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति से मिलकर कार्रवाई को रद्द कराने की मांग करेंगे। प्रबंधन की कार्रवाई मनमानी पूर्ण है। वीएसएसडी कॉलेज (विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज) की सचिव सीए नीतू सिंह की ओर से निलंबन आदेश तीन दिसंबर को जारी किया गया है। इसमें बताया गया कि उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय ...