बिजनौर, अक्टूबर 27 -- अब जिले में चल रही रोडवेज बसों की रफ्तार और लोकेशन दोनों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। परिवहन विभाग ने जिले की सभी 138 बसों को व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटी-डी) से लैस कर दिया है। ये डिवाइस सीधे ट्रैफिक इंटेलीजेंस सर्वर से जुड़ी हैं, इस नई तकनीक से अब न केवल बसों की लोकेशन पर नजर रखी जा रही है, बल्कि बसों की स्पीड चालकों का ड्राइविंग पैटर्न लोकेशन और स्टॉपेज पर रीयल टाइम नजर रखी जा रही है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक वीएलटी-डी के माध्यम से अब यह भी देखा जा सकता है कि कौन सी बस निर्धारित रूट से बाहर गई, कहां-कहां रुकी, और कितनी देर तक रुकी। यह तकनीक विभाग को तेज रफ्तार, अनधिकृत स्टॉपेज और रूट उल्लंघन जैसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने में सक्षम बना रही है। आने वाले समय में इस सिस्टम को और अधिक स्मार्ट म...