हाथरस, दिसम्बर 2 -- सासनी। समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी एवं ब्लॉक प्रभारी राम नारायण काके ने एसआईआर फीडिंग कार्र के लिए अफसरों द्वारा वीएलओ पर बनाए जा रहे दबाव को लेकर एसडीम नीरज शर्मा से मुलाकात की। पूर्व सपा प्रत्याशी ने एसडीएम नीरज शर्मा से कहा कि प्रशासनिक दबाव से हड़बड़ी में सौ प्रतिशत बूथ बीएलओ द्वारा किए गए। जिसमें कहीं पर बूथ पर एक हजार चालीस वोट है उसे स्थिति में तीन सौ चालीस से लेकर के दो सौ बोट तक की एसआईआर नहीं की गई तथा उनको अब्सेंट दिखा करके सौ प्रतिशत बूथ कर दिया गया। जिसकी शिकायत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की, ऐसी स्थिति में समय ग्यारह दिसंबर तक बढ़ाई जाने पर जो लोग वंचित रह गए हैं, या जो एब्सेंट किए हुए हैं उनको अधिकारियों के द्वारा उन लोगों को दोबारा से वोटों को जोड़ा जाए इस बाबत हड़बड़ा हट करने वा...