गोपालगंज, नवम्बर 15 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। शहर के वीएम फील्ड के मुख्य गेट के पास शनिवार को स्थित बिजली ट्रांसफार्मर में शुक्रवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर के आसपास फैले कचरे ने आग पकड़ ली और कुछ ही मिनटों में लपटें तेज हो गईं। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर के ठीक नीचे और आसपास कचरे का ढेर लगा था। शॉर्ट सर्किट होते ही उसमें आग फैल गई। बड़ी लपटें उठती देख लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने पहले बिजली आपूर्ति बंद कराई, इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हथुआ रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में भी अचानक आग लग गई। धुआं फैलने से स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। ...