गोपालगंज, नवम्बर 16 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि शहर के वीएम फिल्ड के मुख्य गेट के समीप लगे बिजली ट्रांसफार्मर के समीप शुक्रवार को अचानक आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का मुख्य कारण बिजली ट्रांसफार्मर में हुई शॉर्ट सर्किट है। मिली जानकारी के अनुसार बिजली ट्रांसफार्मर के आसपास कचरा फैला था। शॉर्ट सर्किट होने से इसी कचरे में आग लग गई। अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की बड़ी लपटें उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने पहले बिजली आपूर्ति बंद करायी। उसके बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। इधर, हथुआ रेलवे स्टेशन के समीप कूड़ा की ढ़ेर में अचानक आग लग गई। जिससे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे लोगों को कई परेशानियों का स...