गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के डिग्री कॉलेजों में गुरुवार को सेमेस्टर परीक्षाओं के दूसरे दिन बीए, बीकॉम समेत विभिन्न विषयों की परिक्षाएं आयोजित हुईं। इस दौरान कॉलेज स्तर पर सख्ती बरती गई। कड़ी जांच के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। एमएमएच, शंभू दयाल, वीएमएलजी, मान्यवर कांशीराम और एलआर समेत जिले के 30 कॉलेजों को यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केंद्र बनाया है, जहां दो पालियों में परीक्षाएं हो रही हैं। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक है। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन गुरुवार को मुख्य परीक्षा होने के चलते परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रही, जबकि पहले दिन एक्स बैक की परीक्षाएं हुई, जिसमें संख्या बहुत कम थी। दयानंद नगर स्थ...