किशनगंज, नवम्बर 22 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि जिले में मातृ स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जिला पदाधिकारी विशाल राज शुक्रवार को कोचाधामन एवं बहादुरगंज प्रखंड में आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (बीएचएसएनडी),नियमित टीकाकरण साइट एवं मिजिल्स रूबेला मॉप अप राउंड जमीनी जानकारी लिए। जिला पदाधिकारी के इस औचक निरीक्षण में कहा कि जिला प्रशासन अब स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा धरातल पर जाकर परखेगा। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार भी मौजूद थे। जिला पदाधिकारी कोचाधामन प्रखंड स्थित सत्र स्थल पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं से स्वयं बात कर यह जाना कि उन्हें पोषण, आईएफए सेवन और एनीमिया के जोखिम के बारे में क्या जानकारी मिल रही है। बताया कि एनीमिय...