एटा, मई 10 -- राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शनिवार को निधौलीकलां के इंद्रानगर सत्र पर टीकाकरण कर रही एएनएम से युवक ने अभद्रता की। एएनएम ने घटना की सूचना सीएचसी निधौलीकलां एमओआईसी डा. अनुज कुमार को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा। शनिवार को छाया वीएचएनडी कार्यक्रम के तहत निधौलीकलां के इंद्रानगर सत्र पर एएनएम वर्षा गुप्ता बच्चों का टीकाकरण कर रही। इसी दौरान दोपहर में मोहल्ले का ही युवक टीकाकरण सत्र पर जा पहुंचा। सत्र पर पहुंचे युवक ने बच्चों का टीकाकरण कर रही वर्षा गुप्ता के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस पर वहां पर मौजूद महिला और अन्य लोगों ने युवक को ऐसा करने से रोका। इस पर वह और अधिक आक्रोशित हो उठा। युवक ने लोगों के सामने ही एएनएम से अभद्रता की। सूचना तत्काल सीएचसी निधौलीकलां एमओआईसी डा. अनुज कुमार को दी। महि...