देहरादून, मई 16 -- यूपीईएस के स्कूल ऑफ बिज़नेस ने इन्सिआड एक्सआर के सहयोग से शुक्रवार को एक अनोखा ओर अत्याधुनिक इमर्सिव एक्सआर सिमुलेशन सत्र आयोजित किया। जिसमें छात्रों ने वर्चुअल रिएलिटी(वीआर) हैडसेट पहनकर मिशन टू मार्स और द एवोकाडो केस पूरा किया। इसके साथ ही यूपीईएस एक्सटेंडेड रियलिटी (एक्सआर) को एमबीए पाठ्यक्रम में शामिल करने वाले चुने हुए संस्थानों में शामिल हो गया है। सत्र के दौरान छात्र एवोकाडो केस में ज़ांज़ीबार आइलैंड के धूप से चमकते समुद्र तटों पर रणनीति बना रहे थे, तो कहीं मंगल अभियान के कमांड सेंटर्स में महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे थे। यूपीईएस स्कूल ऑफ बिज़नेस के डीन राहुल नैनवाल ने कहा कि यूपीईएस में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम छात्रों को उन्नत और अनुभव आधारित शिक्षण विधियों के माध्यम से प्रासंगिक और भविष्य-केंद्रित कौशल प्रदान ...