लखनऊ, दिसम्बर 7 -- विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान रविवार को सभी बूथों पर बीएलओ बैठे। कहीं कोई कमी न रह जाए यह देखने के लिए डीएम विशाख जी ने कई विधान सभा क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान विकास भवन स्थित वीआरसी यानी मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर कम्प्यूटर लगाने के निर्देश दिए ताकि गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन दर्ज करने का कार्य तेज हो सके। सुबह पहुंचे डीएम ने करीब दर्जनों बीएलओ और सुपरवाइजरों से बात की। इस दौरान सुपराइवजरों ने बताया कि कम्प्यूटर की कमी आड़े आ रही है। इस पर डीएम विशाख जी ने साथ आए एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह को तत्काल इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कम्प्यूटर की व्यवस्था करवाने के लिए एडीएम वहीं रुक गए। पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए रविवार को जनपद के सभी बूथों पर विशेष शिविर आयोजित कि...