कानपुर, जून 26 -- कानपुर। आर्यनगर में मजदूर की मौत के बाद मुआवजा की मांग को लेकर वीआईपी रोड पर शव रखकर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया। आर्य नगर स्थित अनिल गुप्ता की बिल्डिंग तोड़ते वक्त पिलर की चपेट में आने से पुराना कानपुर निवासी 38 वर्षीय मजदूर नीरज कुमार की मंगलवार को मौत हो गई थी। परिजन ने बुधवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद मुआवजा की मांग को लेकर भैरव घाट चौराहा पर शव रखकर हंगामा किया था। मुआवजा की मांग को लेकर सहमति नहीं बनने पर पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मकान मालिक अनिल गुप्ता और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज किया। वहीं शव रखकर हंगामा करने और जाम लगाने के मामले में पुलिस ने 40 अज्ञात लोग...