लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में वीआईपी मूवमेंट के कारण गुरुवार को भीषण जाम रहा। इससे बंदरियाबाग चौराहा, हजरतगंज, गोल्फ क्लब चौराहा, पार्क रोड, लालबहादुर शास्त्री तिराहा सहित आसपास के इलाकों में वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई। वहीं, भारतीय किसान मजदूर यूनिट (सिंघानिया) के कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन से लेकर परिवर्तन चौक तक पैदल मार्च निकाला। इससे दोपहर सवा दो बजे ट्रैफिक जाम हो गया। निशातगंज मेट्रो सिटी, भैंसाकुंड के सामने जाम से वाहन रेंगते रहे। कृषि भवन की ओर से सिकंदरबाग जाने वाली सड़क पर भी वाहनों की लंबी कतार रही। परेशान लोगों ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर शिकायत की। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिककर्मियों ने यातायात सामान्य कराया। वीआईपी मूवमेंट के कारण राजधानी के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को भीषण जाम रहा। कैंट से...