पीलीभीत, जून 5 -- बरखेड़ा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बुधवार को शहर में कार्यक्रम को लेकर हाई अलर्ट जारी रहा। गाजीपुर मोड़ के पास ट्रैफिक पुलिस की मदद से बरखेड़ा पुलिस ने पीलीभीत की ओर जाने पर कॉमर्शियल और बड़े वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि जांच-पड़ताल के बाद निजी वाहनों को छूट रही। कॉमर्शियल और बड़े वाहनों को सुहास औैर नवाबगंज की ओर भेज गया। करीब 11 बजे छोटे वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया। वीआईपी मूवमेंट मांधोटांडा की ओर होने पर दोपहर बाद सभी वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...