भभुआ, नवम्बर 4 -- कहा, बालगोविंद चूहा से लेकर मछली तक पकड़ने का काम किए हैं मां और पत्नी मजदूरी करती हैं, गरीब के बेटा को जिताएं काम करेंगे भगवानपुर, एक संवाददाता। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बाल गोविंद बिंद की जीत पक्की करने के लिए मुंडेश्वरी में बैठक हुई। बैठक के बाद भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि बालगोविंद चूहा से मछली पकड़ने तक का काम किए हैं। उनकी पत्नी व मां मजदूरी करके जीवन यापन करती हैं। उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित, पीड़ित, किसान, छात्र समेत सभी तबके के लोगों का मानना है कि बाल गोविंद झोपड़ी का लाल व गरीबों का बेटा है। यही सभी की सेवा कर सकता है। उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। पूर्व विधायक ने हर वर्ग के लोगों से बालगोविंद क...