मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- औराई, एसं। थाना क्षेत्र की मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के सुंदरखौली गांव निवासी वीआईपी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार साह के पिता 90 वर्षीय सुशिष्ट लाल साह का निधन मंगलवार को हो गया। वह पिछले एक सप्ताह से बीमार थे। शहर के एक निजी क्लीनिक में उनका इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार औराई स्थित आवास लाने के बाद लखनदेई नदी के घाट कर किया गया। उनके निधन पर वीआईपी नेता कंचन सहनी, बेचन महतो, पवन पटेल, पुरषोत्तम कुमार, भोगेंद्र सहनी, अखिलेश कुमार, दिनबंधू क्रांतिकारी, देव कुमार साह, राम जपू साह, मनीष पांडेय, अजय पटेल, बैजू राय ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...