प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और उनकी परेशानियों को देखते हुए शहर के एक व्यापारी नेता ने नई पहल की है। व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने फेसबुक पर एक हेल्पलाइन नंबर 7309030979, 7309126111 जारी किया है, जहां श्रद्धालुओं को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इस पहल के तहत शिवशंकर की टीम ने श्रद्धालुओं की मदद के लिए कमर कस ली है। उन्होंने बताया कि अपनी कंपनी के 60 कर्मचारियों में से 12 कर्मचारियों को विशेष रूप से इस हेल्पलाइन पर तैनात किया है। ये कर्मचारी श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में मार्गदर्शन, टेंट सिटी बुकिंग और पैदल चलने की दूरी जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं। हेल्पलाइन शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 1500 कॉल दर्ज की जा चुकी हैं। उनकी टीम जरूरतमंद श्...