मुंगेर, जून 23 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नोनाजी पंचायत अंतर्गत ऊंचेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में रविवार को वीआईपी पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राकेश बिंद ने की। बैठक में सर्वसम्मति से रंजीत कुमार बिंद को युवा प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। युवा जिलाध्यक्ष सुमन कुमार बिंद ने कहा कि वीआईपी पार्टी की मजबूती के लिए पूरे जिले में प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया जा रहा। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के निर्देश पर पूरे बिहार में युवा संगठन को मजबूत किया जा रहा। विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा जो निर्देश प्राप्त होगा उस पर संगठन मजबूती के साथ काम करेगी। बैठक में आईटी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक, नित्यानंद, खड़गपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप बिंद आदि मौजूद थे

हिंदी हिन्दुस्तान...