मोतिहारी, नवम्बर 29 -- छौड़ादानो (पू.चं.), नि.सं.। वीआईपी के रक्सौल संगठन प्रभारी व दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव निवासी कामेश्वर सहनी हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को उद्भेदन का दावा किया। पुलिस का दावा है कि कामेश्वर को उसके पुत्र ने ही गोली मारी थी। हत्याकांड की साजिश कामेश्वर सहनी के पुत्र, उसकी पत्नी व तीन ग्रामीणों ने मिलकर रची थी। रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद ने शनिवार को दरपा थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि घटना में कामेश्वर सहनी की पहली पत्नी के बड़े पुत्र सावन निषाद, दूसरी पत्नी सोनी निषाद, ग्रामीण विकास कुमार, मन्नू कुमार और शैलेश सिंह की संलिप्तता है। विगत 21 नवम्बर को वीआईपी के रक्सौल संगठन प्रभारी कामेश्वर सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुत्र सावन का पिता से नहीं बनता था : पुलिस के अनुसार कामेश्वर ने दो शाद...