भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा के चुनाव होने हैं। राज्य भर के विभिन्न जिलों में वीआईपी और वीवीआईपी के कार्यक्रम होने हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता रोड शो भी करने वाले हैं। ऐसे में सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर सहित सभी जिलों को निर्देश दिया है। कड़ी सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। वीआईपी और वीवीआईपी के रोड शो के दौरान सड़क मार्ग में नीचे से पड़ने वाले ड्रेनेज लाइन और मेन हॉल की भी जांच की जाएगी। इसके अलावा भी कई अन्य बिंदुओं पर जांच को कहा गया है। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों की भी जांच करने को कहा गया है। एडीजी स्पेशल ब्रांच ने इसको लेकर जिलों को लिखा है। सुरक्षा को लेकर इन बिंदुओं पर जांच करने व नजर रखने को कहा गया - वीआईपी व वीवीआई...