अयोध्या, फरवरी 16 -- अयोध्या संवाददाता। पंजाब प्रान्त के एक श्रद्धालु दंपत्ति को पास के माध्यम से राम मंदिर में वीआईपी दर्शन कराने का झांसा दिया गया और धोखाधड़ी कर उससे चार हजार रूपये ठग लिए गए। श्रद्धालु दंपत्ति प्राइवेट गाइड के साथ मंदिर पहुंचा तो पुलिस की जांच में पास के फर्जी होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने नगर कोतवाली में एक महिला समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बताया गया कि पंजाब प्रान्त के लुधियाना जनपद के थाना श्राबा नगर स्थित पंचशील बिहार बाड़ेवाल रोड लोथी एन्कलेव निवासी संजीव कुमार गुप्ता पुत्र स्व. ज्ञानचन्द्र गुप्ता अपनी पत्नी काजल गुप्ता के साथ तीर्थाटन को निकले थे। दस फरवरी को प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालु दंपत्ति ने कुंभ में स्नान किया और फिर 12 दिसं...