एटा, अगस्त 20 -- हादसे में घायल मरीज को आगरा ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक ने मना कर दिया। आरोप है कि वीआईपी ड्यूटी बताकर घायल मरीज को ले जाने से मना कर दिया। इसे लेकर हंगामा भी हुआ। बाद में दूसरी एंबुलेंस बुलवाई गई। इसमें मरीज को आगरा के लिए रेफर किया गया। थाना अवागढ़ के गांव बोराखुर्द निवासी टिंकू बनारस में बाइक भिड़ंत में घायल हो गए। परिवारीजन एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज एटा ले आए और बुधवार सुबह सुबह करीब साढ़े 11 बजे इमरजेंसी में आकर भर्ती कराया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाने के लिए एंबुलेंस को कॉल की गई। कॉल पर एंबुलेंस भी पहुंच गई। घरवालों का आरोप है कि एंबुलेंस पहुंचने के बाद चालक ने मना कर दिया और कहा कि उनकी वीआईपी ड्यूटी है और वह मरीज को लेकर आगरा नहीं जाएंगे। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। हं...