प्रयागराज, फरवरी 15 -- महाकुम्भ में बाहर से आए एक दरोगा ने वीआईपी जेटी पर लेखपाल को पीट दिया। उसका सिर फट गया और लेखपाल को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में अक्षयवट थाने में तहरीर दी गई है। लेखपाल सुनील द्विवेदी की तैनाती सेक्टर तीन में है। दोपहर बाद उत्तराखंड से आए एक विधायक को वो वीआईपी जेटी स्नान के लिए ले गए थे। इसी दौरान बाहर दरोगा राजेश कुमार बिना प्रोटोकॉल वहां पहुंच गया और नाव में बैठने के लिए बहस करने लगा। जब लेखपाल ने बिना प्रोटोकॉल ले जाने से इनकार कर दिया तो दरोगा जबरन घुसने लगा। इसी दौरान परिवार का एक सदस्य गंगा की ओर गिरा तो दरोगा ने लेखपाल पर हमला कर दिया। जिसमें लेखपाल का सिर फट गया। इसके बाद लेखपालों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। मौके पर एडीएम महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी पहुंचे और लेखपालों को प्राथमिकी दर्ज...