आगरा, मई 20 -- प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए पंडाल में वीआईपी गैलरी में पास धारकों को प्रवेश करने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन ने जिन लोगों के लिए पास या जनसभा का आमंत्रण पत्र दिया था। उन्हें भी वीआईपी गैलरी के चेकिंग स्थल पर रोका गया। चेकिंग स्थल पर तैनात अधिकारी व सुरक्षा कर्मी पास होने पर भी प्रवेश नहीं दे रहे रहे थे तो नोकझोंक की भी स्थित आ गई। जिसके बाद जनसभा के मंच से लोगों को प्रवेश करने के लिए उद्घोषणा करनी पड़ी। उसके बाद लोग वीआईपी गैलरी तक पहुंच पाए और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। शिला पट्टिकाएं भेजी जाएंगी कार्यस्थलों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई पुलिस लाइन में 60 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। जनसभा मंच स्थल पर रखी शिला पट्टिकाएं अब उन स्थलों पर भेजी जाएंगी। जिनका लोकार्पण व शिलान...