रामगढ़, अगस्त 17 -- गोला, निज प्रतिनिधि। झारखंड ही नहीं, पूरे देश में आदिवासी अस्मिता और संघर्ष के प्रतीक माने जाने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शनिवार को अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। रामगढ़ जिले के नेमरा स्थित उनके पैतृक गांव में आयोजित इस संस्कार भोज में न सिर्फ देश के शीर्ष नेता शामिल हुए, बल्कि लाखों की संख्या में आम आदमी भी गुरुजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। नेमरा गांव भावनाओं से भरे महासागर में तब्दील हो गया। जहां हर चेहरे पर गुरुजी के प्रति सम्मान और प्रेम झलक रहा था। लाखों की भीड़ बनी भावनाओं की गवाह गुरुजी के संस्कार भोज में केवल राजनीतिक हस्तियां ही नहीं बल्कि लाखों आम लोग शामिल हुए। नेमरा गांव की गलियां और चौक-चौराहे श्रद्धालुओं से भरे रहे। लोग सैंकड़ों किलोमीटर दूर से आए थे, ताकि वे अपने ...